PATNA: बिहार की चुनावी राजनीति के लिए बड़ी खबर है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी है. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर सीट पर उपचुनाव होना है. निर्वाचन आयोग ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया की 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 8 अक्टूबर नामांकन कराने की आखिरी तारीख होगी, जबकि 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान से जेडीयू नेता शशि भूषण हजारी का निधन हो गया था. इस वजह से यह सीट खाली हो गइ र्थी. वहीं, मुंगेर के तारापुर सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का भी देहांत हो गया था. उसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटें जेडीयू और RJD के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. बिहार के दो सीटों पर होने वाला उपचुनाव जेडीयू और आरजेडी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर फिलहाल जेडीयू के कब्जा था.