SUPAUL: (अलताफ राजा) सुपौल थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में संदिग्ध चार पहिया वाहन पिकअप को रोकने हेतु इशारा किया गया। वहीं पुलिस कर्मी को देखते ही उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज गति से भागने का प्रयास किया गया। परंतु उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा उसे पीछा कर महुआ पुर्नवास के पास पकड़ कर अपने कब्जे में लेकर तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में उक्त पिकअप वाहन में अंडे के खाली कार्टून के नीचे अंग्रेजी शराब के 55 कार्टून कुल 1512 बोतल में करीब 492.12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तथा पिकअप चालक 1. परमेश्वर कुमार उर्फ छोटू उम्र करीब 21 वर्ष पिता मोजी लाल राम गौरव गढ़ वार्ड नंबर 4 से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ के क्रम में उक्त चालक द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग में पुलिस को देखकर शराब कारोबारी प्रमोद यादव पिता निर्भया यादव गौरव गढ़ वार्ड नंबर 5 और विकास यादव पिता कामेश्वर यादव ग्राम गौरव गढ़ वार्ड नंबर 6 थाना+जिला सुपौल पिकअप वाहन से कूद कर भाग गए। चालक द्वारा स्विका रोकीत बयान में बताया गया कि शराब धुलाई में प्रयोग की जा रही टाटा पिकअप वाहन के रजिस्टर नंबर एवं इंजन नंबर तथा चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर दो रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया गया है एवं पिकअप पर लगा हुआ पूरा शराब उक्त दोनों ही कारोबारी का है।
इस संबंध में पुलिस ने मामला केश दर्ज कर के गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।