जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉक डाउन के पहले दिन बुधवार को नगर पंचायत, जगदीशपुर में पुलिस व प्रशासनिक अफसर एक्शन में देखें। लॉक डाउन के नियम का पूरी तरह से पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसर कार्रवाई करते रहें। साथ ही, आते-जाते लोगों की जमकर खबर ली। उन्हें वापस घर की ओर भेज दिया गया। हिदायत दी गई कि, दोबारा दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर लोगों में खलबली मची रही।
स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष जगनारायण सिंह, नगर अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन कुमार पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दिनभर सड़कों का व बंद दुकानों का जायजा लिया।
इससे सड़कों पर लोगों की संख्या कम थी। फिर भी जो लोग भी सड़क पर दिख रहे थे, पुलिस उसे रोककर जांच कर रही थी। साथ ही, कारण पूछ रही थी। बिना कारण बाहर निकलने वालों को वापस कर रही थी। उसे माइकिंग के माध्यम से समझा जा रहा था कि वे बाहर नहीं निकले, बाहर निकलने से ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है।
रिपोर्ट- सूरज राठी