रांची. चारा घोटाला में दोषी करार होने के बाद जेल की सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कई महीनों से सजा काट रहे हैं. इस बीच, उन्होंने कोर्ट में कई बार जमानत की अर्जी दी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. अब उनकी एक और जमानत याचिका पर शुक्रवार 11 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका स्वीकार होने पर लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि राजद प्रमुख को कई मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है.
लालू यादव पर चारा घोटाला से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को होने वाली सुनवाई इस घोटाले का पांचवा मामला है. यह डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है. ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपये निकाल लिए गए थे. गौरतलब है कि लालू यादव को चारा घोटाला से जुड़े तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. डोरंडा कोषागार निकासी मामले में सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि तय की गई थी.