PATNA: कोरोनटाइन सेंटर में मजदूरो को नही मिल रही सुविधा के विरोध में रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आज सड़को पर उतरे. राजधानी पटना के पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर अपने समर्थको के साथ धरना पर बैठे श्री कुशवाहा ने राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरो के लिये कोई व्यवस्था नही करने का आरोप लगाया है. श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बावत उन्होनें सी एम को पत्र भी लिखा था और सुझाव भी दिया था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही . श्री कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मजदूरो के लिये बनाये गये कोरोनटाइन सेंटर पर ना तो रहने और ना खाने की समुचित व्यवस्था है और
ना ही कोरोना संकट से जो मजदूर बेरोजगार हुए है उनके समुचित रोजगार की व्यवस्था ही सरकार कर रही है. श्री कुशवाहा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगो को नही मानती है तो वे सड़को पर उतरेगें औरअगर कानून टूटती है तो टूटे हम मजदूरो को सरकार के भरोसे नही छोड़ सकते. कुशवाहा ने दावा किया कि आज उनके समर्थक बिहार के सभी जिला मुख्यालयो में लाक डाउन कानून तोड़कर धरना दे रहे है.