कोरोना महामारी से पूरा देश त्रस्त है।अपनो को खो चुके परिवारों की चीख,अनहोनी की आशंका के बीच लोग मयभीत है।डर के माहौल के बीच पल पल कट रही जिंदगी का एक एक पल काटना मुश्किल हो रहा है।ऐसे मे हम खुशनुमा माहौल बनाकर एक पाँजिटिभ उर्जा का संचार कर अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते है।सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए हम कोरोना महामारी को मात दे सकते है।डर एवं गम के माहौल को हमें खत्म करने का प्रयास करना होगा।उक्त बाते दवा व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार ने कही।कोरोना काल मे नियमित व्यायाम मास्क का प्रयोग एवं सोसल डिस्टेंसिग का पालन कर हम दवा के ज्यादा प्रयोग को रोक सकते है।इस नकारात्मक माहौल को हम घर परिवार मे खुशनुमा माहौल बना कर मात दे सकते है।ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से जोड़कर हम इस संक्रमण के प्रभाव से मानव जीवन की रक्षा कर सकते है।आज इस संक्रमण के दौड़ मे हेल्थ केयर वर्कर्स मेडिकल से संबंधित दुकानदार अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की अनवरत सेवा मे लगे है।हमे भी उन हेल्थ केयर वर्कर्स को भरपूर सहयोग करने की जरूरत है।आये दिन डाक्टर पर हो रहे हमले एवं बदसलूकी से माहौल और खराब हो सकता है।सोचना होगा कि संक्रमण के बाद जब हमारे अपने हमसे कतराते है उसी समय ये डाँक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ बिना किसी भेदभाव के दिन रात हमारी सेवा करते हैं।उनका भी अपना परिवार है उनके परिवार को भी उनकी चिंता है।हमे एक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक माहौल बना कर उनको सहयोग करना चाहिए।