अमरदीप नारायण प्रसाद
रोसड़ा हथौड़ी पथ पर एरौत और मुरादपुर के बीच गेहूंमाना गांव के समीप व पैक्स गोदाम से पीछे एरौत् गांव के चाय दुकानदार भुप कमती की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक पीकअप के द्वारा ठोकर लगने से मौत होना बताया जा रहा है। मृतक रोसड़ा से अपने घर एरौत साईकिल से कोयला लेकर आ रहा था। घटना स्थल पर पहुॅंचे एसआई अशोक कुमार सिंह एवं अरूण पटेल तथा टाईगर मोबाईल केे जवान के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को लेकर मृतक के परिजन द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही गयी।
तकरीबन एक घंटे बात पंचनामा के आधार पर बगैर पोस्टमार्टम के ही शव को दाह संस्कार करने दिया गया। परिजनों ने पुलिस को साईकिल से गिरकर मौत होना बताया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक के दो पुत्र पहले ही आसामयिक मौत का शिकार हो चुके है। मृतक के परिवार में लगातार दस वर्षो में इसप्रकार की तीन घटनाओं से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा भी सुनी जाती रही। दुःख की इस घड़ी में मैं संजीव कुमार सिंह पत्रकार अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर सेे प्रार्थना करते है कि ईश्वर इस विपदा की घड़ी में मृतक के परिजनों को साहस व शक्ति प्रदान करें।