गया (आशीष गुप्ता)
गया शहर के कालीबाड़ी में शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है. इसका उद्घाटन रफीगंज से रिटायर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ललित नारायण सिंह ने किया. इन्होंने बताया कि इन्होंने 34 वर्ष रफीगंज में निस्वार्थ सेवा दी है अब रिटायर हुए तो उनके मन में आया कि क्यों ना एक ऐसा अस्पताल खोला जाए जिसमें कम दर में मरीजों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. इसके बाद उन्होंने शिव प्रकाश G2 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की है. इसमें मरीज के लिए सारी सुविधा रहेगी
आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल बनाया गया है. इसमें सर्जरी गाईनी मेडिसिन सारी के इलाज के उपलब्धता होंगे. डॉक्टर ललित प्रकाश प्रकाश सिंह ने बताया कि वह सेवा भावना से इस अस्पताल को खोले हैं. वहीं डॉक्टर नीरज लाल यादव ने बताया कि इस अस्पताल में चार गंभीर बीमारियों की स्पेशली तौर पर इलाज किए जाएंगे. बताया कि आज के समय में हार्ट फेल्योर, ब्रेन हेमरेज, किडनी फेल्योर जैसी समस्याएं आम होती जा रही है. इसका मुख्य कारण है कि लोग इस बीमारी को समय पर जांच नहीं कर पाते, क्योंकि इसकी दर महंगी होती है, लेकिन इस नहीं खुले हॉस्पिटल में 1000 में इसकी पूरी जांच की जाएगी और हमारा प्रयास है कि इन चार की गंभीर बीमारियों का इलाज कर लोगों को सेवा दे. वही इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की भी चिकित्सा कुशल चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी.