रिपोर्ट सूरज कुमार राठी
जगदीशपुर (भोजपुर)। विभाग ने कोरोना की खतरनाक स्थिति के बीच नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय कर्मचारियों को राहत दी है। इसमें राहत देते हुए सोमवार को नप कर्मचारियों को हर दिन कार्यालय आने से मना कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय के 33 फीसदी कर्मचारी को ही अब आना है। कर्मियों की संख्या किसी भी दिन 33 फीसदी से ज्यादा नही रहेगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर यह फैसला फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। साथ ही, 30 अप्रैल तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर में हर रोज सैनिटाइजिंग का कार्य लगातार चल रहा है। आदेश मिलने के बाद नगरवासियों के बीच सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया जाएगा।