SAMASTIPUR:(अमरदीप नारायण प्रसाद)
5 किलो के बजाय 4 किलो चावल गेहूं देने, 1 किलो दाल के बजाय आधा 8 सौ ग्राम दाल देने, खराब राशन देने, वजन में हेराफेरी करने समेत डीलर की लूट- मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने शनिवार को तड़के एलकेवीडी कॉलेज के सामने स्थित डीलर कमलेश साह पर कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज के पास ताजपुर- पूसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम मेंज्ञमहिलाओं की संख्या अधिक थी. जाम स्थल पर उपभोक्ताओं के साथ डीलर से परेशान स्थानीय लोगों की भी बड़ी भागीदारी देखी गई. जाम में इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे थे. मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पहुंचकर आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाया. डीलर पर कार्रवाई करने, अब से सही चावल, दाल, गेहूं, सही वजन, सही कीमत लेने-देने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया.
इस मामले में लगातार संघर्ष चला रहे भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बताया कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार डीलर की मनमानी जारी है.1 किलो के जगह 8 सौ ग्राम दाल दिया जाता है, 5 किलो के जगह 4 किलो राशन दिया जाता है. बढ़िया राशन बाजार में उतार कर बेच लिया जाता है एवं उसके एवज में बाजार से मुर्गी दाना फैक्ट्री में आपूर्ति की जाने वाली घटिया राशन खरीद कर उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है. विरोध करने पर दबंग डीलर उपभोक्ताओं का झोला, बोरा छीन कर फेंक देता है. यहां तक कि उपभोक्ताओं को गाली- गलौज भी किया जाता है. कई डीलर तो देख लेने दिखा देने की धमकी तक देने लगते हैं. प्रखंड के डीलर सरेआम बीडीओ, एमओ पर सवाल खड़ा करते हैं. लगता है सबसे उपर डीलर ही है. माले नेता ने कहा कि एमओ/ बीडीओ समेत अन्य अधिकारी ताजपुर में सर्वदलीय बैठक बुलाएं एवं तमाम गड़बड़ियों पर बात के बाद सुधार की गारंटी करें अन्यथा डीलर के खिलाफ जहां कहीं भी उपभोक्ता लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे भाकपा माले कार्यकर्ता उनके आंदोलन का समर्थन करेंगे.