अभियान को लेकर खंड कार्यकारिणी का किया गठन,14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा
जगदीशपुर (भोजपुर)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धन संग्रह का अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जगदीशपुर के तत्वावधान में बैठक की गई। नगर के दुलौर गली स्थित तीजिया धर्मशाला के परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार अखौरी ने की व संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया। जिसमें धन संग्रह के लिए जन-जन को सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही अभियान को लेकर खंड इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सोनू कुमार को अभियान प्रमुख, सुनील कुमार देहाती को सह प्रमुख, रवि शंकर गुप्ता को कार्यालय प्रमुख, रंजन सिंह को सह कार्यालय प्रमुख, प्रदीप सिंह को प्रचार प्रमुख व अखिलेश सिंह को सह प्रचार प्रमुख बनाया गया। इस दौरान अभियान की सफलता के लिए ग्यारह सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने बताया कि श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह अभियान 14 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगी। इस मौके पर रमेश सिंह, रवि भूषण कुमार, अमन इंडियन, बलराम शर्मा, मधुकर केशरी, मंगल ठाकुर, आशुतोष कुमार, राजकुमार सिंह, संजय भारती, अरुण सिंह, रमेश कुमार, राकेश कुमार, आदित्य कुमार, मोहन प्रसाद ,आशुतोष गुप्ता, सुधांशु केशरी, आकाश गुप्ता विवेक और विभु समेत आनंद विशाल मौजूद थे।