प्रखंड क्षेत्र से रामगढ़वा में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।तीसरे दिन शनिवार को हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़वा में रेपिड एंटिजन किट के जांच में दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने हड़कंप मचा।
वही जानकारी कोरोना के लिए बनाए गए पीएचसी के नॉडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने शनिवार को दी है।
उन्होंने बताया कि अबतक प्रखंड में तीन दिनों में 82 लोगों के कोरोना जांच में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । तीसरे दिन शनिवार को प्रखंड के 22 लोगों की कोरोना जांच की गई । जिसमें रामगढ़वा पंचायत के रामगढ़वा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही रामगढ़वा में अवस्थित विभिन्न बाजारों की गलियों में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी की जा रही हैं और अंतिम बारी में दुकानदारों को संकेत दिया जा रहा कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार पालन किया जाए नही तो दुकानेदार पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाही किया जायेगा। बिना मास्क के घुमने पर जुर्माना हैं।