पूर्वी चम्पारण । शक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में रामगढ़वा मलाही टोला जानकी मंदिर के समीप सरकारी विधालय के अवस्थित विजय कुमार बिजली मिस्त्री के अवासीय घर में गैस सिलेंडर से आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई।आनन-फानन में गैस आग के लपट से विजय की मॉं मु० ललिता देवी (60) जख्मी हो गई।ग्रामीणों द्बारा आग की खबर सूचना मिलते ही प्रखंड बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से घर की सभी सम्पत्ति जलकर राख हो गई । सिफं जमीन ही बची हुई हैं। वही आग को बुझाने में आस-पास ग्रामीण लोगों ने काफी मदद की।