रामगढ़वा (एम० कुमार)
पूर्वी चम्पारण : रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पर दस दिनों से पहले विपक्षी पंचायत समितियों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाने की बाजारों में खुब चर्चाएं चली। रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख शिवकुमारी यादव के विरोध में शुक्रवार को विपक्षी पंचायत समितियों द्बारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया।
वही पंचायत समिति सदस्य पूर्व प्रमुख रीता देवी व सुशील मिश्रा सहित 13 सदस्यों ने भी बीडीओ राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में पंचायत समितियों में मोहम्मद कल्लीमुल्लाह,धनीलाल साह, गीता देवी,अन्नंजय कुमार,विन्दु देवी,रिजवाना प्रवीण, कुसुम देवी, सोजरा खातून,अनु देवी,मुन्नी देवी,गुलाम रसुल,सहनाज बेगम, कलावती देवी आदि शामिल है।
वही प्रमुख पर सदस्यों ने आरोप लगाया की समिति का बैठक समय से नहीं बुलाती थी और पंचम वित्त आयोग के राशि में बीना सदस्यों के राय लिए बीना मनमानी करना आदि आरोप लगायी गई हैं।
बीडीओ ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन मिला है।पंचायती राज अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी।