रामगढ़वा (एम० कुमार)
पूर्वी चम्पारण : रामगढ़वा । रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा तिलावे नदी में बुधवार को सुबह में ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात लाश को देखने के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया । जिसको देखने के लिए तिलावे नदी पर लोगो का आना जाना शुरू हो गया। खबर जानकारी के अनुसार रामगढ़वा थाना घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को नदी के एक तट पर ले जाकर लाश को अपने कब्जे में लिया । इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात लाश की पहचान हो गयी है। रामगढ़वा के निवासी इम्तियाज अहमद के पुत्र इदाग अहमद के रूप में की गई है जो कल घर के परिजनों से विवाद कर निकला था । जिसका आज लाश नदी में तैरते हुए पाया गया है।
उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मोतिहारी भेज दिया गया है। मौके पर थान पुअनि श्रीराम राम सहित सैप जवान सिपाही मौजूद थे।