PATNA : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एक तरफ पक्ष और विपक्ष में तनातनी और बढ़ती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पार्टियों का फेर बदल भी काफी जोरों पर चल रहा है. बीते कुछ दिनों में जदयू के कुछ नामचीन लोगों ने राजद का दामन थाम लिया तो वहीं राजद से भी कई नामचीन लोगों ने जदयू का दामन थामा. लेकिन इन सब के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी काफी सुर्खिया बंटोरी क्योंकि उन्होनें भी महागठबंधन का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया.
इस मामले पर राजद नेता भवेश यादव ने मांझी पर तंज कसा और कहा कि राजद ने उन्हें इज्जत और मान-सम्मान दिया वहीं एनडीए में उन्हें काफी बेइज्जत किया गया था, इसके बावजूद भी मांझी ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया. उन्होंने एक गाने के जरिये मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां जाइएगा वहीं पछतायेगा.
इसके अलावा पार्टियों के फेर बदल मामले पर उन्होंने जदयू पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद फैक्ट्री है, छह विधायक के बदले 60 पैदा कर सकता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट नहीं रहा बल्कि लोगों के दिलों में और मजबूत होता जा रहा है. आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा कि किसमें कितना दम है.