डेस्क: बिहार अबु धाबी समाज UAE के सौजन्य से 2000 लोगो के लिए प्राप्त भोजन युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अमनौर सारण छपरा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण किया गया।
अभिनेत्री वैष्णवी अपने जन्मदिन पर भोजन वितरण कर बहुत खुशी महसूस की और कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़ के बहुत गर्व हुवा और सभी को अपने जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरण करना चाहिए।
संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमारी टीम अपने छपरा सारण जिला के लिए अहम भूमिका निभाएगी।
युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी यू ए ई सदस्य और सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने विशेष रूप से छपरा के बेटी ग्लोरी आॅफ इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड से
सम्मानित अभिनेत्री वैष्णवी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दिए और कहा इस मौके पर वैष्णवी को देख कर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी।उपाध्यक्ष अरुण कुमार व संरक्षक बमबम जी ने अमनौर गांव के सभी लोगो को भोजन वितरण कर लोगो से उनकी और समस्याओं को सुना और उनको कहा गया कि जो भी सम्भवत मदद है वो पहुचाया जाएगा।अध्यक्षा आकृति रचना ने बिहार समाज अबु धाबी के सभी सम्मानित सदस्यो धन्यवाद करती है जो हमेशाकिसी भी परिस्थिति मे साथ देते है।सदस्य निशांत गुप्ता, रंजन गुप्ता, चंदन जी, शशांक, पिंटू बाबा, प्रिंस जी,सतीश जी उपस्तिथ रहे।