पटना। चंपारण में एयरपोर्ट की मांग को लेकर युवाओं ने मुहिम चलाया है। सोशल मीडिया पर चंपारण मांगे एयरपोर्ट को ट्रेंड कराने के लिए अभियान भी युवाओं ने शुरू कर दिया है, रविवार को सुबह 7 बजे से ट्वीटर पर चंपारण मांगे एयरपोर्ट को ट्रेंड कराने को लेकर हजारों युवाओं ने फेसबुक पोस्ट कर चम्पारण के लोगो को इस मुहिम का हिस्सा बनने के आग्रह किया है और अब युवाओं को बड़ा समर्थन ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने दिया है।
ब्रांड बिहार राकेश पांडेय एनआरआई भी है, उन्होंने शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी और इस मुहिम को खुलकर समर्थन दिया। श्री पांडेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगो के युवाओं की इस मुहिम को समर्थन देकर सफल बनाने की अपील भी की। श्री पांडेय ने कहा कि अगर चंपारण में एयरपोर्ट बनता है तो न सिर्फ लोगो को दूसरे प्रदेश जाने में आसानी होगी बल्कि व्यापार भी बढ़ेंगे, साथ ही लोगो को रोजगार भी मिलेगा। श्री पांडेय ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट रक्सौल बंद पड़ा है उसे चालू करने की जरूरत है, चम्पारण के जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए आवाज उठानी चाहिए।