जगदीशपुर। शिक्षक दिवस की संध्या पर छात्र आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा सहित बेरोजगार युवाओं ने थाली व ताली बजाया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इसको लेकर बेरोजगार युवाओं ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संध्या 5:00 बजे अपने-अपने आवास व मुख्य चौराहों पर बैनर-पोस्टर, ताली और थाली बजाकर केंद्र व राज्य सरकार को जगाने का काम किया।
नया टोला मोड़ पर बेरोजगार युवाओं ने कतार में खड़े होकर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सरकार से रोजगार देने की बात कही। आइसा प्रखंड सचिव कमलेश यादव की अगुवाई में इसाढी हाई स्कूल परिसर में दर्जनों बेरोजगार युवाओं ने ताली और थाली बजाकर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर ईनौसा प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, सचिव कमलेश यादव, शाहनवाज खान, जेपी सिंह सहित अन्य बेरोजगार युवाओं ने बताया कि जब से एनडीए की सरकार आया है तब से ही युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वर्तमान सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार को लेकर युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ा गया है। रोजगार देने के बजाय रोजगार छीना जा रहा है। आलम यह है कि बड़े-बड़े डिग्री लेकर भी युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द बड़ी संख्या में वैकेंसी नहीं निकालती है तो युवा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे।