रोहतास: (रंजन कुमार) रोहतास जिला के कोचस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर धर्मावती नदी पर बने डायवर्शन को पार करते समय एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। जिससे गंभीर चोट लगने के कारण बांका जिले के ताहिरपुर गांव के निवासी 22 वर्षीय आलमगीर की मौत हो गई। मृतक आलमगीर मजहरुल के पुत्र बताए जाते हैं। जबकि बस में सवार पांच लोगों को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी कोचस लाया गया है। घायलों में एक भागलपुर निवासी नूर अंसारी की हालत भी गंभीर है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पटना से यात्रियों से भरी बस भभुआ के लिए निकली थी। जो कोचस के पास धर्मावती नदी पर बने डायवर्शन को पार करते समय अनियंत्रित होकर नदी में ही पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस से सभी को निकाला गया। घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।