Supaul: छातापुर से पटना जा रही बस कुहासे की वजह से देर रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिसमे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गया है। बताया गया कि छातापुर से भाया सुपौल होते हुए पटना जा रही बस देव ट्रेवल्स सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी गांव के समीप एक खड़ी ट्रक से जा टकरायी। हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से निकल गया। दुर्घटना में बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हुए हैं। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद यात्रियों की हालत बेहतर बताई जा रही है। चूंकि यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी थी लिहाजा सभी यात्री ठीक ठाक है। लेकिन इस दुर्घटना में बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घटना की सूचना पर सदर पुलिस घटना स्थल पहुँच जांच में जुट गई है।