मोतिहारी । जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है, बीते 24 घंटे के अंदर पुलिस को खुलेआम चुनौती देकर अपराधी दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गए । ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्तरी ढेकहां पंचायत का है, यहां अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को घर लौटते समय गोली मार दी है।
जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष उमेश कुशवाहा चिमनी से अपने घर लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी। घायल पैक्स अध्यक्ष को सीने में गोली लगी है गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि इससे पूर्व अपराधियों ने मधुबन थानाक्षेत्र के एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दी थी। घायल ग्रामीण चिकित्सक का नाम हरेंद्र राय बताया जा रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।