एक तरफ अन्य राजनीतिक पार्टी चुनाव लड़ने की तैयार कर रही है तो वही आप पार्टी आम आदमी के साथ खड़ी होकर कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक कर रही है। इस विषम परिस्थिति में चनाव नहीं होना चाहिए, पहले इस महामारी पर काबू पाना चाहिए लेकिन सरकार अपनी कमजोरी छिपाने के लिए चुनाव करा देना चाहती है । अगर चुनाव होता भी है तो आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। यह बाते आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना भाई ने कही। वही अल्पसंख्यक अध्यक्ष सकिल अहमद ने एक -एक टेंपू पर संदेश वाला स्टिकर चिपकाया। जो लोग मास्क नहीं लगाएँ हुए थे उनको कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया। जो गरीब रिक्शा चालक जिसके पास मास्क नहीं था उन्हे मास्क देकर हमेशा पहन कर काम करने के लिए बताया गया। नगर अध्यक्ष रवि प्रकाश, जिला प्रवक्ता सुजीत कुमार, वरीय नेता बिरेन्द्र जलान, छात्र प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अतिकुर रहमान,साजिद ,सोनू,अमित कुमार, आशीष जाइसवाल, अंकित जैसवाल,रोहण कुमार ,सत्याप्रकाश आदि युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मोतीहारी। आम आदमी पार्टी ने मोतिहारी के मीना बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान “दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी” द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए रिक्शा चालक, टेंपू चालक, ठेला वाले, राहगीर और दूकानदारों को मास्क बांटा। आम आदमी पार्टी अंतिमजन के समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आवाज़ उठाते रही और साथ ही काम करते रही है। कोरोना की समस्या दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है। मोतिहारी में लोकडाउन के दौरान कोरोना का केस नहीं के बराबर था लेकिन अब 300 को पार कर गया है।