मोतिहारी। मोतिहारी में कुछ दिनों पहले अपराध की दुनिया मे अपने नाम का आतंक फैलाने के चक्कर मे शातिर राहुल साहनी लगातार व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करने लगा और व्यवसायियों को डराने के लिए एक व्यवसायी के ऊपर गोली तक चलवा दी, फिर जब एसपी नवीन चन्द्र झा को जब इसके ठिकाने की जानकारी मिली तो एसपी ने टीम गठित कर बंगाल से मास्टरमाइंड को दबोच लिया। राहुल के निशाने पर जिले के 9 अन्य अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नवीनचंद्र झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शातिर राहुल को बंगाल पुलिस के मदद से गठित टीम ने गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर पिपराकोठी थाना क्षेत्र के उसके पैतृक घर पर छापेमारी की गई तो हथियार के साथ-साथ मादक पदार्थ भी बरामद की गई है। एसपी के अनुसार राहुल सहनी ने जानकारी दी कि की अभी तक हमलोगों ने जिले के आधा दर्जन से ज्यादा व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक अंडा व्यव्सायी से बिस लाख(20) की रंगदारी की मांग किया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा 02,देशी कट्टा का गोली -13,पिस्तौल 01, लाईटर पिस्टल 01,पिस्टल का गोली 04,चोरी की मोटरसाइकिल 01,रंगदारी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाईल और सिमकार्ड,मोबाईल 07,पर्चा 01,चरस जैसा पदार्थ 3 किलो 500 ग्राम बरामद किया गया है। छापेमारी में सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रोहित,मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर राकेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष रवि रंजन,पिपरकोठी थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे,हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार,रघुनाथपुर ओपीअध्यक्ष कंचन भास्कर के साथ तकनीकी शाखा के सिपाही मुन्ना,नित्यानंद, चिरंजीवी शामिल थे।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
(1)पकड़ीदयाल थाना कांड संख्या 218/18.
(2)पिपरकोठी थाना कांड संख्या 231/20
(3)पिपरा थाना कांड संख्या 434/19
(4)मुफस्सिल थाना कांड संख्या 4/21
(5)मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 584/20
(6)मुफस्सिल थाना कांड संख्या 297/20
(7)मुफस्सिल थाना कांड संख्या 33/21
(8)मुफस्सिल थाना कांड संख्या 271/21, 272/21,273/21,274/21,277/21 दर्ज है।