इन वार्डों में निगम के जनप्रतिनिधि व आलाधिकारी पैदल व ई-रिक्शा से कर रहे साफ-सफ़ाई का मुआयना गया नगर निगम के द्वारा व्यापक साफ सफाई को लेकर भी विगत कई दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को निगम के वार्ड संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ़ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित निगम के पदाधिकारियों कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों ने सड़कों पर झाड़ू लगाया और स्वच्छता का संदेश दिया. इसके अलावा निगम के आधुनिक वाहनों द्वारा व्यापक तौर पर फागिंग की गई. वहीं निगम के जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया और घर-घर लोगों के बीच जाकर स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की अपील किया।इस मौके पर मेयर ने कहा कि स्वच्छता हम सबकी धरोहर है। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। इसके लिए जन सहयोग की अहम भूमिका है। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि विगत कई दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था. दशहरा पर्व को लेकर तीन दिनों तक इसे बंद कर दिया गया था और एक बार पुनः यह अभियान चालू किया गया है. छठ पूजा तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. हमारा प्रयास होगा निगम के सभी वार्डों में यह अभियान चलाया जाए. इस अभियान के तहत हम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिस दिन लोग पूरी तरह से जागरुक हो जाएंगे, उस दिन लोगों का जीवन स्वस्थ और सुखमय होगा. उन्होंने कहा कि गया शहर सफाई में अच्छे पायदान पर आए, इसे लेकर हमलोग लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसमें निगम के पदाधिकारी, कर्मचारी, वार्ड पार्षद गण लगे हुए हैं. डोर-टू-डोर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बेहतर साफ सफाई करने वाले निगम कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया है. मौके पर उप नगर आयुक्त शिव नाथ ठाकुर, पार्षद चुन्नू खां, अनुपमा कुमारी, जय प्रकाश सिंह यादव, रसिया गजाला सहित अन्य मौजूद थे।