MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अयूब के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महताब के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
मामला सकरा थाना इलाके का है, जिसमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि मुजफ्फरपुर में पिछले कुछ दिनों में कई वारदातों को लेकर आजकल सुर्खियों में है।
दो दिन पहले मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की एक और घटना सामने आई थी। जिसमें आपसी विवाद के कारण ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं।