मुजफ्फरपुर। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। खास तौर पर लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के डीएम ने ही ऐसा ही आदेश जारी किया है कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कोरोना की जांच नहीं करा पायेंगे।
डीएम के मुताबिक कई लोग गलत नाम पता देकर कोरोना की जांच करा रहे हैं। डीएम ने ऐसे 12 लोगों पर FIR दर्ज करने का भी आदेश दिया है। आरोप ये है कि उन्होंने गलत नाम-पता बताकर कोरोना की जांच कराई है। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आधार कार्ड के नियम का सख्ती से पालन कराने को कहा है। ऐसे में डीएम ने जिले में कोरोना जांच के लिए अब आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया है।
डीएम के मुताबिक उनके जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी संतुष्टि के लिए कई कई बार जांच कराई है। बार-बार जांच कराने के कारण जिले में मरीजों के आंकड़े में काफी बढ़ोतरी हुई है। डीएम ने कहा है कि अब आधार कार्ड देने के साथ ही जांच के लिए आये व्यक्ति से नाम-पता और मोबाइल नम्बर निश्चित रूप से लिया जाए।