मुंगेर. बिहार के मुंगेर में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से गंभीर अवस्था में जख्मी युवक को परिजनों ने सदर अस्तपताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के उसे भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने क्रम में ही युवक की मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकरी के अनुसार सफियाबाद थाना क्षेत्र के हलीमपुर निवासी इंदल पासवान को रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने अदलपूर के पास गोली मारी और फरार हो गए. घटना की जानकरी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां की कुव्यवस्था को देख मरीजों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टरों ने बताया की मृतक के सीने में सटा कर गोली मारी गयी जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर थी और उसे भागलपुर रेफर किया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी. हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.