पटना. कैद है मीडिया, जनता है विवश, बैठें धरना पर मनाएं काला दिवस. जी हां, बिहार (Bihar) में विपक्षी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी यानी आरएलएसपी का नया नारा यही है. इसी नारे को आगे कर आरएलएसपी (RLSP) अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समेत पार्टी के सभी नेता एक दिन के धरने पर हैं. पार्टी नेताओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर सुबह दस से बारह बजे यानी दो घंटे तक अपना विरोध जताने का फैसला किया है. पार्टी का विरोध बिहार सरकार (Bihar Government) की तरफ से मीडिया को क्वारंटाइन सेंटर में जाने पर रोक लगाए जाने को लेकर है. पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार की नाकामियों के विरोध और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आरएलएसपी काला दिवस मना रही है.
कोरोना संकट में विफल रही बिहार सरकारआरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ‘इस कोरोना संकट की घड़ी में बिहार सरकार पूरी तरह विफल रही है. विफलता के कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को लेकर बैन लगाने का काम बिहार सरकार ने किया है. सरकार से कहना चाहता हूं कि मीडिया ही आपके अच्छे कामों को उजागर करता है और आपकी नाकामियों को भी उजागर करने का काम करता है. आज बिहार में क्वारंटीन सेंटर की जो हालात है, उसे मीडिया के बंधु जान जोखिम में डालकर सरकार के सामने ला रहे हैं तो उस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया जा रहा है.’
कोरोना संकट में विफल रही बिहार सरकारआरएलएसपी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ‘इस कोरोना संकट की घड़ी में बिहार सरकार पूरी तरह विफल रही है. विफलता के कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को लेकर बैन लगाने का काम बिहार सरकार ने किया है. सरकार से कहना चाहता हूं कि मीडिया ही आपके अच्छे कामों को उजागर करता है और आपकी नाकामियों को भी उजागर करने का काम करता है. आज बिहार में क्वारंटीन सेंटर की जो हालात है, उसे मीडिया के बंधु जान जोखिम में डालकर सरकार के सामने ला रहे हैं तो उस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया जा रहा है.’
नाकामियों को लेकर मनाया जा रहा काला दिवसउन्होंने कहा कि आज हमलोग बिहार सरकार की नाकामियों को लेकर काला दिवस मना रहे हैं. बिहार सरकार अपने अहंकार को छोड़कर हमारी पांच सूत्री मांगों को माने, नहीं तो हमलोगों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आरएलएसपी ने मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को अविलंब वापस लेने की मांग की है. अपने धरने के दौरान आरएलएसपी ने बिहार सरकार के सामने पांच सूत्री मांगे भी रखी हैं, जो इस प्रकार हैं.