MADHUBANI: (नवीन नायक) मधुबनी जिले के जयनगर शहर में देर शाम प्रतिदिन की भांति रात्रि 08बजे गरीबों को खाना बांटने वाली संस्था माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्य के द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में खाना वितरण किया जा रहा था उस दौरान संदिग्ध हालात में दो नाबालिक बच्चे पर नजर पड़ी जहाँ सदसयों द्वारा पूंछ ताछ में पता चला कि भटक कर वो लोग किसी के साथ छपरा से यहाँ आ गए हुए हैं! माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्य अमित राउत ने तत्परता दिखाते हुए चाइल्ड लाइन पर कॉल कर सारी बातों की जानकारी दिया साथ ही बच्चे को अविलंब जयनगर रेल थाना जीआरपी में ले गए।
जहाँ पहुंचने पर जीआरपी के अधिकारियों ने बच्चे को अपनी कस्टडी में लेकर चाइल्ड लाइन को सूचित किया! वहाँ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्यों ने उनदोनों बच्चों को खाना-पानी दिया, ओर उनके आग्रह पर उनके परिजनों से दूरभाष पर बात करवा कर यहाँ रहने कि जानकारी दी गई! सुबह होते ही चाइल्ड लाइन सब-सेन्टर की अधिकारी सबिता देवी के देखरेख में उनदोनों बच्चों को मधुबनी चाइल्ड लाइन सेन्टर ले जाया गया।वहीं मौके पर पंहुचे उनदोनों बच्चों के परिजनों ने माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।