अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर :- कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के रसलपुर बधला गांव की एक विवाहिता ने थाने में आवेदन देकर बलात्कार करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि मैं अपनी पुत्री के साथ रात में बिछावन पर सोई हुई थी इसी क्रम में बगल गीर मंजय सहनी मेरे मुंह पर पट्टी बांधकर मुझे बेनग्न कर मेरे साथ बलात्कार किया।जब मैं जगी तो मेरी बेटी को बिछावन से गिरा मुझे धक्का देते हुए बाइक संख्या बीआर 33,9093 पर चढ़कर भाग गया।घटना बीते 10 जुलाई की रात की बताई गई है।
महिला ने बताया है की मेरे पति हैदराबाद में मजदूरी करते हैं इसको लेकर गांव में 14 जुलाई को पंचायत हुई जिसमें पंचों द्वारा भी मुझे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया गया।पीड़ित महिला ने गांव के ही जगदेव सहनी, राजू सहनी,गेना सहनी,संजय सहनी, पुनीत सहनी को आरोपित करते हुए यह आरोप लगाया है की लोग पंचायत में मेरे पति के साथ मारपीट करते हुए मुझे भद्दी भद्दी गाली दिया।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शहवाज आलम ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अग्रसर कार्रवाई जारी है।