मधेपुरा: (रुपेश कुमार) मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बालम गढ़िया ग्राम बालम वार्ड नंबर 07 जोकि महा दलित बाहुल्य है। थाना व जिला मधेपुरा में चल रहे नल जल कार्य के तहत, मधेपुरा जिला के अंतर्गत आने वाली सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया में नल जल योजना के तहत जो कार्य की जा रही है। कार्यों का गतिविधि कागजातो तक ही सीमित कर रह जाएगी। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 7 में नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य में ठेकेदारों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जो कि नलका को सही जगह लगवाने का काम करेंगे आप लोग तो हम लोगों को सुविधा होगा लेकिन उन लोगों के द्वारा कहा गया है। हम लोगों को जितना आदेश रहेगा उतना ही काम कर पाएंगे। रघुनंदन कुमार के द्वारा कहा गया आप लोग जो कार्य कर रहे हैं।
यह कार्य सही नहीं कर रहे हैं। नलकूप जहां लगनी चाहिए वहां नहीं लगा कर सड़कों के साइड में लगा दिया जाता है। जिससे हम लोगों को पानी लेने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। आज वहीं हुआ जोकि पानी सड़कों पर लगाया जा रहा है। इसके कारण हम ग्रामीणों ने डीएम साहब को भी आवेदन भी दिए गए, लेकिन फिर भी इसका कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।