गया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल को गया जंक्शन पर शनिवार की देर शाम गया जिला भाजपा के वरीय युवा नेता मनीष मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर तथा भगवान विष्णु के चरण चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर व गया जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे। छठ त्यौहार को लेकर यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर रेलवे द्वारा किये जा रहे कार्य का जीएम ने निरीक्षण करने के लिए गया जंक्शन पहुंचे थे। गया आगमन के दौरान भाजपा नेता ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को और बढ़ाने के अलावे गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन पर पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव कराने, गया से मुंबई व गया से हावड़ा के लिए ट्रेन का सीधा परिचालन करने के भी मांग की है। रेल यात्रियों की सुविधाओं तथा रेल विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जीएम के साथ भाजपा नेता की वार्ता हुई। मांगों को गंभीरता से देखते हुए जीएम ने भाजपा नेता मनीष मिश्रा को मांग पूरा की जाने का आश्वासन दिया।