मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन द्वारा पूर्वी चंपारण जिला साईक्लिंग संघ को एक नई माउंटेन साइकिल जिसकी कीमत लगभग चौवालीस हजार रुपया हैं सौप दिया गया।फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पाण्डेय ने पिछले दिनों साईक्लिंग संघ को एक माउंटेन साईकिल उपलब्ध कराने की बात कही थी फाउंडेशन के स्थानीय कार्यालय में फाउंडेशन के शैलेंद्र मिश्र बाबा ने मंगलवार को संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा और संयुक्त सचिव सुधीर कुमार को साइकिल सुपुर्द किया। पूर्व में नेशनल माउंटेन साईक्लिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित दो खिलाड़ियों के लिए एक माउंटेन साइकिल की खरीदारी में कम हो रहे सत्रह हजार रुपए की कमी को फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक ने दूर किया था।
उक्त राशि का नकद भुगतान पिछले माह संघ के सचिव को किया गया था। फाउंडेशन के सीएमडी श्री पाण्डे ने कहा कि माउंटेन साइकिल की उपलब्धता से खिलाड़ियों को अभ्यास करने और प्रतियोगिता में भाग लेने में कोई समस्या नहीं होगी। साइकिल उपलब्ध होने से खिलाड़ी नियमित अभ्यास करेंगे जिससे उनकी खेल प्रतिभा ज्यादा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा को दबने नहीं दिया जाएगा इसी उद्देश्य से माउंटेन साइकिल उपलब्ध कराया गया हैं। संघ के सचिव श्री वर्मा ने कहा कि माउंटेन साइकिल की उपलब्धता से साइकिल की समस्या दूर हो गई हैं।अब संघ के पास दो माउंटेन साइकिल हो चुका हैं।उक्त साइकिल से खिलाड़ी नियमित अभ्यास करेंगे और राज्य सहित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन होगा वे इन साइकिल से खेलेंग।अब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए साइकिल के लिए सोचना नहीं होगा। मौके पर फाउंडेशन के राजेश रंजन, रविकेश मिश्रा,विनय कुमार, आरएस राहुल, प्रकाश मिश्रा,वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेंद्र पटेल,अचल वैभव,धीरज गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद थे।