मोतिहारी। ब्रावो फाउंडेशन के द्वारा लगभग 40 लाख रुपये की लागत से मोतिहारी के हृदय स्थली में स्थित नवयुवक पुस्तकालय का जीर्णोद्धार सह चहारदीवार निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन रविवार को ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पाण्डेय ने वेद विद्यालय के आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर प्रारंभ किए।
नवयुवक पुस्तकालय की स्थापना 1931 में हुई थी ,जो काफी पुराना भवन हो जाने के कारण जर्जर अवस्था मे हो गया है। जिससे चम्पारण के छात्रों एवं इनडोर के खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिसपे ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पाण्डेय जी की नजर पड़ी और प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से और अनुमति प्राप्ति के बाद इस कार्य का विधिवत प्रारंभ सम्भव हो पाया है।
श्री पाण्डेय ने बताया की कार्य प्रारंभ से 90 दिनों के अन्दर जीर्णोद्धार कार्य सह चहारदीवारी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है, जिसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा एवं पुस्कालय को भी आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि चम्पारण के छात्रों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके साथ हीं इनडोर गेम का भी सही संचालन किया जा सके, जिससे नवोदित खिलाड़ियों को भी निखरने का मौका मिले। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि यह पुस्तकालय चम्पारण का एक प्रमुख धरोहर है, जिसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है, और इस प्रकार का कार्य ब्रावो फाउंडेशन चम्पारण में आगे भी करता रहेगा।
मौके पर विधान पार्षद बबलू गुप्ता, सारण विभाग प्रचारक रौशन राणा, मनोज पासवान, डॉ अंकेश मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, प्रभाकर त्रिवेदी, पवन चौधरी, योगी शैलेन्द्र गिरी, आचार्य सुधाकर भारद्वाज, राजेश रंजन, विवेक सिंह,उपेंद्र पटेल,बीरेंद्र प्रसाद साहू, चुलबुल पाण्डेय, विनय,प्रकाश, उज्ज्वल, तारकेश्वर यादव, विशाल शर्मा, आर एस राहुल,अभिषेक पाण्डेय, जितेन्द्र ठाकुर, अमरजीत कुमार, रमेश सहनी, अमरेन्द्र कुमार, सोनू, रवीकेश,पिन्टू सिंह,पीयूष, अंजली तिवारी, पूजा कुमारी,जया कुमारी,नजदा खातून,सुनीता देवी,श्याम पटेल,प्रियंका नागवंशी, मिथुन पटेल,वरुण पटेल,मोहित मणि इत्यादि सहित नगर के काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।