अरवल (रंजन कुमार ): जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास मोटर गैरेज में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में मोटर गैरेज में काम कर रहे दो मिस्त्री जख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद की है।इधर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा बाजार थर्रा गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे लोग दहशत में आ गए। और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी राजीव रंजन एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।इस घटना के बाद एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।लेकिन अभी पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जाएगा। इधर घायल शख्स ने बताया कि दो युवक बाइक पर आए और एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मोटर गैरेज काम करने वाले दो लोगों को गोली लगी।जिसमें अजीत कुमार के दोनों पैर में गोली लगी है मोहम्मद छोटू अंसारी को बाया पैर में गोली लगी है।मोहम्मद छोटू अंसारी ने अपराधी को पहचान रहा है और मोबाइल में फोटो भी दिखा रहा है। घायल शख्स ने बताया कि 2 दिन पहले गोली चलाने वाले अपराधी ने जान मारने की धमकी दी थी। लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि इस तरह से घटना को अंजाम दिया जाएगा।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई है।इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर पुलिस को चुनौती देकर दिनदहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रही है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने की दावा कर रही है लेकिन आखिर पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक कब पहुंचते हैं? यह सबसे बड़ा सवाल है।