PATNA: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बिहार होमगार्ड चालक भर्ती के लिए हुए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में शुक्रवार को 15 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये अभ्यार्थी किसी दूसरे की परीक्षा देने आए थे. जब पुलिस ने लिखित परीक्षा के एडमिट कॉर्ड से अभ्यर्थियों की फोटो और बायोमेट्रिक मिलाया तो अलग पाया गया. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जांच के दौरान यह पाया गया है कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में दूसरे स्कॉलर को बैठा कर परीक्षा पास कर ली और अब फिजिकल टेस्ट के दौरान फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पूरे मामले का खुलासा हो गया, फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है. और गर्दनीबाग में मामला दर्ज किया गया है, इन सभी के डाक्यूमेंट्स को जब्त कर लिया गया है,