पटना: नीतीश सरकार ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2020 में फेल हुए छात्रों को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. जो विद्यार्थी 2020 की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हो गए थे उन्हें पास कर दिया है. इंटर में 72,610 विद्यार्थी को अतिरिक्त ग्रेस देकर उत्तीर्ण कर दिया गया. वही मैट्रिक में 1 लाख 41 हजार 677 विद्यार्थी अतिरिक्त ग्रेस देकर उन्हें पास कर दिया गया है. पास किए गए छात्रों की सूची को बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
बिहार विद्यालय समिति की ओर से शिक्षा विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसपर विभाग ने मुहर लगा दी. बोर्ड ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अगले दो-तीन माह के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया भी जाता तो परीक्षा फल का प्रकाशन नवंबर या दिसंबर तक संभव था. ऐसे में संबंधित विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कोई लाभ नहीं मिल पाता. क्योंकि तब तक अधिकांश शिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाती. ऐसी परिस्थिति में कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजन नहीं कर पाने से परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी.