पटना। बिहार के 38 में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्य का केवल जमुई जिला ही इस महामारी से बचा है। बताया जा रहा है कि आप्रवासियों के साथ राज्य में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। रविवार की सुबह एक साथ 18 नए मामलों के मिलने से हड़कम्प मच गया है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 629 हो गई है। जबकि, अब तक कुल 322 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित करने में सफलता हासिल की है।