PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे जांच में तेजी जा रही है वैसे-वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में कोरोना के कुल 3992 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में मरीजों की कुल संख्या 75786 हो गई है। बिहार में एक दिन में 3992 मरीजों का यह रिकॉर्ड है।
दरअसल, जांच में तेजी आई है और इसके साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इसके अलावा लोगों की लापरवाही भी भारी पड़ रही है और लोग कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अब भी ग्रामीण इलाकों में लोग मास्क पहनना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। यही कारण है कि लोग कोरोना की गिरफ्त में ज्यादा आ रहे हैं।
पटना में ही 534 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 210 नए मामले आए हैं। अररिया में 106, भोजपुर में 119, बक्सर में 131 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। पूर्वी चंपारण में 139, गोपालगंज में 102, मधुबनी में 117 नए केस मिले हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 331 नए मरीज सामने आए हैं। समस्तीपुर 147, सारण 111, वैशाली में 160 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, अररिया में 106, अरवल में 44, औरंगाबाद में 84, बांका में 59 कोरोना के मरीज मिले हैं।