पटना: बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद वायरस से मृतक मरीजों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में 159 संक्रमित बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़कर 1209 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई। सिवान का यह व्यक्ति मुम्बई से लौटा था। दूसरी मौत भोजपुर के तरारी में हुई है। इन दो मौतों के अलावा समस्तीपुर में एक प्रवासी की मौत 25 मई को हुई थी जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई। तो वहीं भागलपुर के जगदीशपुर से भी एक मौत की पुष्टि हुई है। यह भी प्रवासी था और मुम्बई से लौटा था।