पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड आज (10.01.2021) जारी किए जाएगें. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड समिति के वेबसाइट biharboardonline.com पर आज से अपलोड रहेगा.
जिसके आधार पर विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 तथा इस परीक्षा हेतु इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे.
जानकारी के अनुसार इंटरनल एसेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन दिनांक 20.01.2021 से 22.01.2021 तक किया जाएगा और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.02.2021 से 24.02.2021 तक किया जाएगा.
माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो.
बोर्ड के मुताबिक़ यह एडमिट कार्ड सेंट अप परीक्षा में उत्प्रेषित विद्यार्थियों के लिए मान्य है. इस परीक्षा में अनुपस्थित/अनुतीर्ण एवं नॉन-उत्प्रेषित विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड जारी नही किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है.