MADHUBANI: (नवीन नायक) मधुबनी जिले के बिस्फी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लाधा चौक के नजदीक रात्रि गस्ती के दौरान नेपाल से दरभंगा की ओर लेकर जा रही पिकप एवं कार से शराब को जब्त कर शराब कारोबारियों के मनसूबे को नाकामयाब कर दिया! इस बात की जानकारी बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पवासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की साहरघाट के तरफ से शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है,जिसके पुष्टि को लेकर बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के नृतुत्व में एएसआई केपी राय, एसआई सुरेंद्र यादव, एएसआई सुरेश चौधरी ने दल बल के साथ लाधा चौक के पास रात्रि गस्ती चलाया गया! जहाँ पुलिस के गाड़ी देख कर कारोबारी गाड़ी में मोर को भागने लगा जिसे पुलिस ने पिछा कर पकड़ लिया गया।जहाँ पिकप एवं कार से 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच शराब कारोबारी रौशन कुमार, सूर्यकांत कुमार, रागौव यादव, धीरज कुमार साह, मनीष कुमार ये सभी दरभंगा जिले के मब्बी थाना, कमतौल थाना एवं मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी हैं। टाटा इंडिगो कार AS01AH0866 एवं पिकप BR07GA1951 से ले जाया जा रहा था।जिसे पूरी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।