सोनपुर (सारण) सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी चन्दनलाल मेहता ने क्षेत्र के तमाम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में घूम घूम कर राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने बाद पीड़ितों के बीच चूड़ा, बिस्किट व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया. उन्होंने बताया कि 380 बाढ़ पीड़ितों को आज राहत सामग्री का वितरण किया. चन्दनलाल मेहता ने बताया कि सारण में आयी बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हैं. सरकार उनके लिए सभी तरह से मदद कर रही है. बाढ़ पीड़ितों के खाते में सरकार ने 6 हज़ार रुपये खाते में भेजना शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सारण के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त इलाको में प्रशासनिक टीम काम कर रही है. वहीं सरकार ने जगह जगह कमुनिटी किचन चलाकर लगभग लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया है. डॉ चन्दनलाल मेहता ने शिकारपुर, खरियाडीह और सोनपुर में महिलाओं व बच्चों, बुजुर्गो के बीच तमाम विभिन्न तरह के राहत सामग्री का वितरण किया. इससे पहले उन्होंने नयागांव में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सिजन सिलिंडर का भी व्यवस्था किया था.