छपरा : मढ़ौरा में युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा सारण बाढ़ पीड़ितों के बीच 5000 लोगो को भोजन वितरण किया गया।सारण जिला मे आए बाढ़ मे सभी को हलकान किया है वैसे मे जब 3 अगस्त जो युवा क्रांति रोटी बैंक की टीम खाद्य समाग्री वितरण करने गई तो वहां के लोगो द्वारा सिर्फ भोजन की मांग की गई।बाढ़ से ग्रसित लोगो को उस समय सदस्यो द्वारा चुरा मीठा इत्यादि चीजे दी गई।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने टीम के सभी संरक्षक को सूचना दी गई कि चुरा मीठा से ज्यादा जरूरी है कि बाढ पीड़ित इलाके मे खाना वितरण करना बहुत जरूरी है और निर्णय लिया गया कि लगातार अब भोजन का वितरण किया जाएगा।युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा आकृति रचना जी ने 5 अगस्त से लगातार भोजन वितरण करने की सूचना सदस्यो को दी।संरक्षक अरुण सर और अरुण पुरोहित जी द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो मे भोजन वितरण के लिए टीम को रवाना किया गया और कहा कि हमारी टीम किसी भी परिस्थिति मे छपरा सारण के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी।युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक की बहन मिली और सलाहकार रितेश रंजन जी की पुत्री पिहू के जन्मदिन के अवसर पर भोजन वितरण किया गया.
और सभी बाढ़ पीड़ितों ने दोनों को आशीर्वाद दिए। उपाध्यक्ष अरुण कुमार जी मढ़ौरा के सभी पंचायतों मे अपनी देख रेख मे सदस्यो के साथ 5000 लोगो के बीच भोजन वितरण कराए और कहा कि सभी लोग खाना खाकर बहुत खुश हुवे और हम सभी को आशीर्वाद दिए।स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय युवा क्रांति रोटी बैंक सदस्यो के साथ भोजन वितरण मे श्रमदान किये और सभी सदस्यो के इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दिए।सदस्य सुधाकर प्रसाद, बमबम जी, संतोष जी, विवेक जी, शशांक जी,सुनील जी, अर्जुन जी सहयोगी टीम A1 कैटरिंग मोनू जी, गोलू जी, सोनू जी,रितेश इन्फ्राटेक, अशोक अलंकार, बॉम्बे जिम, UDI, सिद्धान्ता मार्ट, A TO Z सुपर मार्केट, वेदवाग सिस्टम्स Ltd.,मोबाइल सिटी,3G मोबाइल, रथवाली दुर्गा पूजा समिति कटरा,18 प्लस,इत्यादि लोगो का सहयोग रहा।