बेगूसराय- हरेराम दास: बाइक लगाने के विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी, फायरिंग के दौरान दो युवक घायल हो गया है. दरअसल बीते शुक्रवार देर शाम आटा मिल के सामने बाइक लगाने के विवाद में हुई गोलीबारी में दो युवक को गोली लगने से घायल हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र संदलपुर गांव की है। बताया जाता है संदल पुर गांव में इंद्र देव साह का पुत्र विकास कुमार के आटा चक्की दुकान के सामने ज्ञानटोल गांव निवासी दूध व्रिकेता अमन कुमार ने बाइक लगा दिया और दुध देने एक घर चला गया। इस दौरान विकास कुमार ने बाइक हटाकर साइड कर दिया। बाइक हटाने के दौरान अमन कुमार पहले विकास के साथ हाथापाई करके गोली मारने की धमकी दे कर चला गया और कुछ देर बाद फिर अपने साथी उमाशंकर यादव के साथ आकर गोलीबारी करना शुरू कर दिया ।
इस गोलीबारी में विकास कुमार के पेट में गोली लग गया। वहीं दूसरी ओर इस फायरिंग में अमन के दोस्त ज्ञान टोल वार्ड 11 निवासी सुबोध यादव का पुत्र उमा शंकर यादव को भी पेट में गोली लगी गईं । विकास का आरोप है कि अमन के फायरिंग में ही उसे और अमन के दोस्त उमाशंकर को गोली लगी है जबकि उमाशंकर का का आरोप है कि उसे विकास ने भागने के दौरान गोली मार दी है। दोनों घायल का इलाज शहर के एक ही निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।