राकेश यादव
बेगूसराय : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक स्थित टोल प्लाजा के समीप एनसीबी पटना की टीम ने तेल टेंकर से लगभग 13 सौ किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख से ज्यादा आंका जा रहा है। साथ ही गांजा तस्करी में उपयोग किए जा रहे वाहन तेल टैंकर को भी जप्त किया है। मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के कुमार मनीष ने बताया कि तेल टेंकर में गांजा होने की सूचना को लेकर त्रिपुरा के अगरतल्ला से विगत पांच दिनो से हमारी टीम इस टेंकर का पीछा कर रहा था जैसे ही बेगूसराय जिले में प्रवेश किया तो स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। शुक्रवार की देर रात तेल टेंकर एनएच 28 के रास्ते जा रहा था अचानक ही मुरलीटोल टॉलप्लाजा के समीप पहुंचते ही एनएच 28 छोड़कर मुरलीटोल से हाजीपुर जाने वाली सड़क गुप्ता बांध के रास्ते ग्रामीण सड़क में मोर दिया लेकिन कोरोना को लेकर सड़क पर बांस बल्ला लगे रहने के कारण तेल टेंकर को वही रोकना पड़ा।
इसी दौरान नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बछवाड़ा पुलिस के सहयोग से वाहन को घेर लिया और तेल टेंकर समेत चालक व एक अन्य व्यक्ति को बछवाड़ा थाना लाया गया। तेल टेंकर के जांचोपरांत तेल टेंकर में से 114 पीस गांजा का पैकेंट बरामद हुआ।जिसकी कीमत अनुमानित एक करोड़ पच्चीस लाख से एक करोड़ चालीस लाख रुपये लगाया जा रहा है। वही चालक कि पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी स्वर्गीय युगेशवर राय का 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव व तेल टैंकर का खलासी पटना जिला बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक देवी स्थान गांव निवासी स्वर्गीय श्याम बाबू सहनी का 30 वर्षीय पुत्र कल्लू सहनी शामिल है। पुछताछ के दौरान उन्होने बताया कि त्रिपुरा से तेल टेंकर में गांजा लोडकर वैशाली जिले के राधोपुर जा रहा था। वही जप्त किये गये गांजा को जांच के लिए पटना भेजते हुए दोनो गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसंवत कार्यवाई करते हुए न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया।