विकास सिंह
आरा भोजपुर के गड़हनी प्रखंड के दुलारपुर में सोमवार को द्विगंत नेता पूर्व सांसद,उत्तर भारत के पेरियार, गरीबों, दलितों व पिछड़ों के मसीहा,मंडल कार्यक्रम के जनक,दफादार चौकीदार पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश राम की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राम अवधेश बाबू एक निर्भिक लड़ाकू नेता थे।
उत्तर भारत के पेरियार मंडल कमीशन के जनक दफादार चौकीदार पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह के सपनो को साकार किया जाएगा।उन्होंने कहा की राम अवधेश सिंह की प्रतिमा दानापुर खगौल स्टेशन गोलंबर पर बननी चाहिए।इसके लिए मैं स्वय माननीय मुख्यमंत्री, रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से बात कर उनकी प्रतिमा लगवाने का प्रयास करूंगा।हमेशा उनके विचार धारा पर चलूंगा।जो भी काम वह सोचे थे उनके सारे सपनों को मैं पूरा करने का कोशिश करूंगा। चौकीदार दफादार के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके परिवारों को उनके स्थान पर नौकरी दिलाने का प्रयास करूंगा।मौके पर जदयु नेता नंदकिशोर यादव,प्रो०हरेंद्र यादव,मदन यादव,जीतन जी,निर्मल यादव,मनु यादव सहित दर्जनों नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता शामिल हुए।