PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने लिखा कि आज मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आयी है। पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूँ उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हम को 4 सीटें मिली थी। इसमें एक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद औरएक सीट पर उनकी समधिन ने जीत हासिल की। वहीं अन्य कैंडिडेट हैं। जीतन राम मांझी ने पहली 17वीं बिहार विधानसभा मेें पहले दो दिनों तक प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेवारी संभाली थी।