PURNIA : पूर्णिया जिले में भूमि विवाद दिन प्रतिदिन नासूर बनता जा रहा है। आयदिन जमीन विवाद को लेकर लोगों की घायल और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपट्टी वार्ड-4 की है, जहां धारदार हथियार और तमंचा से लैश होकर करीब दो दर्जन अपराधियों ने सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों पर घर मे घुसकर तबातोड़ हमला कर दिया।
इस हमले में दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अनमोल ऋषि को जहां सीने में गोली लगी है, वहीं सुबोध ऋषि को कनपट्टी में गोली लगी है। परिजनों की मानें तो रात के अंधेरे में अपराधी धारदार हथियार और तमंचे से लैस होकर आए थे। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर जैसे ही आसपास के लोग जुटने लगे सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने हत्या का आरोप नजदीकी गांव के लोगों पर लगाया है। बरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।